IPL 2018: Rohit Sharma - Pandya Brothers will be retained in Mumbai Indians | वनइंडिया हिंदी

2018-01-02 55

IPL's auction will held on 27th of January. Mumbai Indian is expected to Retain Rohit Sharma and Pandya brothers i.e; (Hardik and Krunal). Under Rohit's captaincy Mumbai Indians won IPL for 3 times and this team is current winner of IPL. Whereas Hardik and Krunal have also contributed lot for the team. All the team's have to submit the list of players whom they wish to retain. The last date of submitting the list is 4th of January. Know the details of other team, who have already declared the name of players whom they want to retain. Watch video.

आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी के दिन जैसे - जैसे नज़दीक आ रहे हैं, लोगों की जिज्ञासा वैसे- वैसे बढ़ती जा रही है कि आखिर कौन सा खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा होने वाला है. इस बड़े उलटफेर के बीच मुंबई इंडियन की बात करें तो मुंबई इंडियन रोहित शर्मा और पंड्या ब्रदर्स को रिटेन करने का मन बना चुकी है. रोहित की अगुवाई में टीम ने 3 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया है और पंड्या ब्रदर्स ने कई दफे टीम में अपनी एहमियत साबित की है. जानें पूरी ख़बर इस वीडियो में.